तुलसी माता की आरती – तुलसी विवाह में होने वाली तुलसी आरती

Tulsi-Aarti

तुलसी माता की आरती – Tulsi Mata ki Aarti

तुलसी आरतीदेवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु के जागते ही उनके शालिग्राम स्वरूप का विवाह तुलसी जी से कराया जाता है। तुलसी जी की पूरे विधि विधान से देव उठनी एकादशी के दिन पूजा की जाती है। जिसमें तुलसी आरती (tulsi ji ki aarti जय जय तुलसी माता) जरूरी है।

तुलसी माता की आरती
तुलसी माता की आरती

तुलसी जी की आरती

तुलसी आरती – Tulsi ji ki aarti

जय जय तुलसी माता

सब जग की सुख दाता, वर दाता

जय जय तुलसी माता ।।

सब योगो के ऊपर, सब रोगों के ऊपर

रुज से रक्षा करके भव त्राता

जय जय तुलसी माता।।

बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या

विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता

जय जय तुलसी माता ।।

हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वन्दित

पतित जनो की तारिणी विख्याता

जय जय तुलसी माता ।।

लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में

मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता

जय जय तुलसी माता ।।

हरि को तुम अति प्यारी, श्यामवरण तुम्हारी

प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाता

जय जय तुलसी माता ।।…

यह भी पढ़े – 

Scroll to Top