जय जय हनुमान, बजरंगी तू बलवान – Jay Jay Hanuman Song

जय जय हनुमान, बजरंगी तू बलवान – Jay Jay Hanuman Song

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

[अंतरा 1]

तेरी गदा में ज्वाला जलती,

तेरी नजरो से आग निकलती!

तेरे नाम को जो भी पुकारे,

फिर किसी की नहीं है चलती !

राम दूत की हुंकार में, दुष्टो की रात ढले !

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

[अंतरा 2]

तेरी वज्र सी काया है,

तू शिव का अवतार है,

तेरी कृपा का मै प्यासा,।

हे बल बुद्धि के दाता!

भूत प्रेत घबराये, जब पवन वेग से चले ।  

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

[अंतरा 3]

तेरे चरणों में बजरंगी,

मन ये मेरा जुड़ जाए,

मैं अज्ञानी मूरख हूँ,

मेरे पाप सभी उड़ जाए,

राम नाम की गूंज से, दुष्टो के शीश झुके।

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

जय-जय हनुमान! बजरंगी तू बलवान!

तेरे नाम से निकले रे भूतो की जान

जय-जय हनुमान! बजरंगी बलवान!

तेरे नाम से निकले भूतो की जान

जय-जय हनुमान! बजरंगी बलवान!

तेरे नाम से निकले भूतो की जान

Scroll to Top