शेरों के जैसे गर्जना कर, जाग अब रण के जवान

Jay Jay Shree Ram Song Lyrics In Hindi

शेरों के जैसे गर्जना कर,  जाग अब रण के जवान !

राम तुम्हारे साथ खड़े हैं,  बढ़ाओ धर्म की शान !

रघुकुल की रीति पुरानी,  प्राण जाए पर वचन नहीं !

जो राम काज में शूल बनेगा,  उसकी अब तो खैर नहीं !

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम !

शस्त्र उठा लो, धर्म बचा लो, अब न रुको, हुंकार भरो !

हर बाधा को चूर करो,  बस राम के नाम का जाप करो !

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

अब ना सहेंगे कोई सितम, देनी होगी उनको ललकार !

लंका जलानी होगी फिर से, रावण का होगा संहार !

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम !

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम !

वीरों उठो, चलो मैदान में, नहीं झुकना है कभी !

शत्रु डरे नाम सुनते ही, जय श्री राम की गर्जना हुई !

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

हर मन में हो राम का वास, हर घर में अब दीप जले!

रामराज्य की फिर गूंज उठे, यह धरती स्वर्ग बने!

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

यह भारत वीरों की भूमि है, हर हृदय में बसा है राम!

दुष्ट दलन को फिर से आए, बजरंग बली हनुमान!

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

जय जय श्री राम, जय जय श्री राम!

बोलो सियावर रामचंद्र की जय, हर हर महादेव !!

Scroll to Top