संकट हरो नाथ, जय जय श्री राम

संकट हरो नाथ, जय जय श्री राम – Sankat Haro Nath Jay Shri Ram Song

“जय श्री राम… जय जय श्री राम!”

जय श्री राम… जय जय श्री राम!

संकट हरो नाथ, जय जय श्री राम!

नाम तेरा लेके, सब काज हुए काम,

भक्तों के प्यारे, जय जय श्री राम!

तेरा नाम लूँ मैं, मन में उजाला,

अंधेरा मिटा रे, तू ही सहारा!

अयोध्या के राजा, सिया के दुलारे,

हर लेता है दुःख, सबके रखवाले!

जय श्री राम… जय जय श्री राम!

संकट हरो नाथ, जय जय श्री राम!

तीर चला के, रावण को मारा,

लंका को फूँका, किया बेड़ा पार!

समुंदर भी हारा, पत्थर भी तैरे,

तेरे नाम की ताकत, दुनिया में न्यारे!

जय श्री राम… जय जय श्री राम!

संकट हरो नाथ, जय जय श्री राम!

मंदिर में बैठूं, तेरा भजन गाऊँ,

तेरी भक्ति में ही, चैन मैं पाऊँ!

हर दिल में बसता, तेरा ही नाम,

सभी बोलो मिलके – जय श्री राम!

जय श्री राम… जय जय श्री राम!

संकट हरो नाथ, जय जय श्री राम!

Scroll to Top