कमजोर छात्रों के लिए उपाय – Remedies For Weak Students
Students Tip in Hindi – भगवान ने हर मनुष्य को एक विशेष दिमागी क्षमता देकर ही धरती पर भेजा है। कोई दिमाग से तेज है तो कोई अन्य कार्यों में फुर्तीला है। परीक्षा में सफल होना, हर किसी की मनोकामना होती है। लेकिन कभी-कभी मेहनत के बावजूद कुछ छात्र असफल भी हो जाते हैं। अगर आप भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आप अपने बल पर स्वयं अपनी दिमागी क्षमता को बढ़ा सकते हैं, हमारे द्वारा बताये गए इन बेहद सरल उपायों को करके, ये सभी उपाय हमने शिव पुराण और हिन्दू धर्म संस्कार से लिए है जो इनकी सफलता की गारंटी स्वयं हे.
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पढाई करे
आप सोच रहे होंगे की ये क्या है तो बता दू की, रात्रि के अंतिम प्रहर के तत्काल बाद का जो समय होता है उसी को ब्रह्म मुहूर्त कहते हैं। या यु कहे की प्रातः के 4:24 से 5:12 का समय ब्रह्म मुहूर्त का समय होता है, हमारे ऋषि मुनियों ने इस मुहूर्त का विशेष महत्व बताया है। उनके अनुसार यह समय निद्रा त्याग के लिए सर्वोत्तम है। ब्रह्म मुहूर्त में उठने से सौंदर्य, बल, विद्या, बुद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
ब्रह्म मुहूर्त क्या है ? और क्यों इसमें निद्रा को निषेध बतलाया गया है
किन्तु अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी है जो COMPETITION EXAM की तैयारी कर रहे है, या बोर्ड की परीक्षा देने वाले है, कहने का मतलब अगर आपको लगता है की आप को अत्यधिक मेहनत की जरुरत है और उतनी करने पर भी आशा अनुरूप रिजल्ट नहीं मिल रहा है, तो मित्रो आप ब्रहम मुहूर्त में अध्ययन जरुर करें, छात्रों को हमेशा पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके अध्ययन करना चाहिए, ये मुहूर्त और दिशा अध्ययन के लिए सबसे ज्यादा उत्तम भी माना गयी है. और इस मुहूर्त में पढ़ने पर आपको शीघ्रता से सब कुछ याद होने लगेगा, विषयो को ज्यादा अच्छे से समझ पाओगे |
दूध और घी से रुद्राभिषेक करे
शिव पुराण के अनुसार कुशाग्र बुद्धि प्राप्त करने के लिए या तेज दिमाग के लिए गाय के दूध में शक्कर मिला कर भगवान शिव पर अभिषेक करना चाहिए और यदि आप शारीरिक रूप से कमजोर भी है तो शिवजी के अभिषेक में गाय के दूध के साथ, शुद्ध घी मिलाकर, अभिषेक करने से मन और तन दोनों स्वस्थ रहेंगे और दिमाग पहले से कई गुना तेजी से काम करने लगेगा |
शिव गायत्री मंत्र का जाप करे
यह भी शिव पुराण से ही लिया गया है की अगर आप को प्रतियोगी परीक्षा के नाम से ही डर लगता है या जैसे जैसे एग्जाम पास में आते है आपके हाथ पैर फूलने लगते है, गला सूखने लगता है तो घबराने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है, महादेव के अर्थात रूद्र के इस छोटे से गायत्री मंत्र से आपको वो ऊर्जा मिलेगी की सभी तरह के डर, मानसिक परेशानिया दूर होने लगेगी और अपने आप पर विश्वास बढ़ने लगेगा और मन में शांति उत्पन होगी – मंत्र इस प्रकार है –
सभी देव-देवताओ के गायत्री मंत्र का जाप – विशेष उद्देश्य तथा प्रयोजन हेतु सिद्ध.
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
इस मंत्र का कोई विशेष विधि-विधान भी नहीं है। इस मंत्र को किसी भी सोमवार से प्रारंभ किया जा सकता हैं। अगर उपासक सोमवार का व्रत करें तो श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। ध्यान रहे कोई भी आराधना तभी फलदायी होती है जब वो सच्चे मन और श्रद्धा से की जाती है।
सरस्वती बीज मंत्र का जाप करे
विद्यार्थियों को परीक्षा में मनवांछित सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अध्ययन कक्ष में माँ सरस्वती की फोटो पूर्व दिशा में लगानी चाहिए. और उसके साथ ही सरस्वती बीज मंत्र का जाप या उच्चारण चंदन या स्फटिक की माला से करना है, ऐसा करने से एकाग्रता में वृद्धि होती है और पढ़ने में मन लग्न शुरू हो जाता है | मंत्र इस प्रकार है – ऐं ।
सरस्वती मंत्र, श्लोक, स्त्रोतम – Saraswati Mantra, Sloka & Stotram
आत्मविश्वास और मनोबल के लिए ज्योतिषीय उपाय
परीक्षा का संबंध स्मरणशक्ति से है, जो बुध की देन है। बुध को मजबूत करने के लिए खूब सलाद और हरी सब्जियाँ खाएँ। गणेश जी के दर्शन करें। गाय को हरी घास खिलाएँ।
परीक्षा भवन में मानसिक संतुलन का कारक है चंद्रमा, चंद्रमा का मजबूत होना आत्मविश्वास बढ़ाता है। शिव के दर्शन व शिव चालीसा पढ़ने से, तथा चाँदी के गिलास में पानी पीने से चंद्र मजबूत होता है। इसके साथ ही अगर चांदी की ग्लास से शिव जी का दूध से अभिषेक करेंगे तो अति उत्तम है
इन सरल और अचूक ज्योतिष उपाय से बदल सकते है अपना बुरा समय
यह भी पढ़े –
- राशिनुसार किन देवी- देवता की पूजा करने से होगी हर मनोकामना
- घर में खुशहाली के लिए गजब के वास्तु उपाय
- लक्ष्मी आगमन के विशेष वास्तु उपचार
- लाल किताब के 30 जबरदस्त टोटके और घरेलु उपाय जो करेंगे
- लाल किताब और ज्योतिष के अनुसार डर भागने के सर्वोत्तम उपाय…
- लाल किताब के ऋण मुक्ति और वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
परीक्षा में पास होने के टोटके
इसके अलावा कुछ लाल किताब के टोटके है जिनको करने में कोई हानि तो नहीं है, अगर आपके बच्चों का या आपका खुद का पढ़ाई में मन न लगता हो, बार-बार फेल हो जाते हों, तो यह सरल सा टोटका भी करें-
शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और अपनी परीक्षा में सफलता और शिक्षा में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए कामना करें। पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं। इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें। यह उपाय माता-पिता भी अपने बच्चे के लिये कर सकते हैं।