भैरव बाबा आरती – Bhairav ​​Baba ki Aarti Lyrics in Hindi

Bhairav ​​Aarti

भैरव बाबा आरती – Bhairav ​​Baba ki Aarti

Bhairav Aarti – काल भैरव को तंत्र का देवता माना जाता है, भगवान शिव का रूद्र अवतार भी माना जाता है, भगवान काल भैरव की पूजा करने से भूत – प्रेत जैसी समस्या नहीं सताती तो आइए जानते हैं काल भैरव की आरती (Bhairav ​​Baba ki Aarti Lyrics) जिसको करने से मिलता है भैरव बाबा का आशीर्वाद.

भैरव बाबा आरती – Bhairav ​​Baba ki Aarti

ॐ जय भैरव देवा, प्रभु जय भैरव देवा

सुर नर मुनि सब करते, प्रभु तुम्हरी सेवा || ॐ जय भैरव ||

तुम्ही पाप उद्धारक दुःख सिन्धु तारक

भक्तो से सुख कारक, भीषण वपु धारक || ॐ जय भैरव ||

वाहन श्वान विराजत कर त्रिशूल धारी

महिमा अमित तुम्हारी, जय जय भयहारी || ॐ जय भैरव ||

तुम बिन देवा सेवा सफल नहीं होवे

चतुरवर्तिका दीपक, दर्शन दुःख खोवे || ॐ जय भैरव ||

तेल चटकी दधि मिश्रित भाषावाली तेरी

कृपा कीजिये भैरव, करो नहीं देरी || ॐ जय भैरव ||

पाँव घुँघरू बाजत अरु डमरू दम्कावत

बटुकनाथ बन बालक, जन मन हरषावत || ॐ जय भैरव ||

श्रीभैरव की आरती जो कोई नर गावे

सो नर जग में निश्चित नर मनवांछित फल पावे || ॐ जय भैरव ||

यह भी पढ़े – 

Scroll to Top