4 रशिया जो करती है प्रेम विवाह – Love Marriage Astrology
हिंदू धर्म में शादी के समय दूल्हा-दुल्हन की कुंडली मिलाने की परंपरा है. हालांकि कई लोग कुंडली से जुड़ी परंपराओं को नहीं मानते हैं, खासतौर से लव मैरिज में, परन्तु वैदिक ज्योतिष मानता है कि किसी भी जातक के जीवन में प्रेम और प्रेम विवाह पूरी तरह से उनकी कुंडली में मौजूद प्रेम विवाह योग और ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति पर आधारित होती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि प्रत्येक ग्रह और नक्षत्र की अपनी कुछ विशेषताएं हैं और मनुष्य के जन्म के वक़्त ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति से मनुष्य का स्वभाव भी प्रभावित होता है। आइए जानते हैं उन चार राशियों के बारे में जिनकी कुंडली में प्रेम विवाह का योग सबसे ज्यादा होता है, और ये जातक अक्सर अपने प्रेम रिश्ते को वैवाहिक रिश्ते में तब्दील करते हुए देखे जाते है।
वे चार राशि जिनका प्रेम जीवन सुखद रहता है
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक पूरी शिद्दत से प्रेम निभाते हैं। ये अपने प्रेम रिश्ते को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित रहते हैं। ज़्यादातर देखा जाता है कि मिथुन राशि के जातक अपने प्रेम साथी के प्रेम में इस तरह पड़ जाते हैं कि ये अपने आप को पूरी तरह से उन्हें ही सौंप देते हैं। मेष, तुला और मकर राशि के प्रति मिथुन राशि का आकर्षण ज्यादा होता है लेकिन मकर राशि का स्वामी शनि होने की वजह से मिथुन राशि जब भी इस राशि के साथ रिश्ते में आते हैं तो ये स्वभाव से शंकालु हो जाते हैं जो कि किसी भी रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है।
कर्क राशि
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना गया है। चंद्रमा मन का कारक देवता माना जाता है। यही वजह है कि कर्क राशि के जातक जब भी प्यार करते हैं तो काफी ही गम्भीर प्यार करते हैं। इन्हें प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की छोटी बात पसंद नहीं आती है। कर्क राशि के जातक अपने प्रेमी का बहुत ध्यान रखते हैं और उसपर खूब प्यार भी लुटाते हैं। एक प्रेमी के तौर पर कर्क राशि के जातक काफी निष्ठावान और ईमानदार प्रेमी माने जाते हैं। यही वजह है कि कभी कभी इन्हें प्रेम संबंधों में नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। हालांकि कर्क राशि के जातक स्वयं एक बहुत ही अच्छे प्रेमी होते हैं। वृश्चिक और मिथुन राशि के लोग इन्हें बहुत भाते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक उन प्रेमियों में से एक माने जाते हैं जो प्रेम के संबंध के उत्तरदायित्व को भी बहुत अच्छे से समझते और निभाते हैं। कन्या राशि के जातकों के लिए प्रेम सिर्फ शारीरिक सुख तक सीमित नहीं होता है बल्कि ये इसे आत्मा का मिलन मानते हैं। मानसिक तौर से लगाव समाप्त होना कन्या राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंध का अंत होता है। इन्हें अक्सर स्वयं से उम्र में बड़े लोग ही पसंद आते हैं। मानसिक रूप से वृश्चिक राशि और शारीरिक रूप से मकर राशि की तरफ इनका आकर्षण ज्यादा होता है। कन्या राशि वाले जातकों की पूरी कोशिश रहती है कि जिनसे भी इन्हें प्रेम हो, उनसे ही इनका विवाह भी हो।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक प्रेम संबंधों में थोड़े कल्पनाशील होते हैं। कुंभ राशि के जातकों के अंदर हमेशा संबंधों को लेकर बराबरी की इच्छा रहती है यानी कि ये जितना प्यार को लेकर अपने साथी के प्रति समर्पित होते हैं, इनके मन में ये इच्छा रहती है कि इनका साथी भी इनके लिए उतना ही समर्पित रहे। सभी राशियों के बीच इन्हें मिथुन, तुला, वृश्चिक या स्वयं कुंभ राशि के जातक ही अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। कुंभ राशि के जातक प्रेम संबंधों को लेकर काफी भावुक होते हैं।