वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए आसान वास्तु टिप्स

सुखद वैवाहिक जीवन के वास्तु टिप्स – Vastu Tips For Happy Married Life

बिना तोड़फोड़ वास्तु उपाय – आज कल के माहौल में मानसिक तनाव ने लोगों के वैवाहिक जीवन में भी खटास पैदा कर दी है। वैसे तो कोई भी अपने जीवनसाथी से मनमुटाव रखना नहीं चाहता है लेकिन बदलते परिवेश में ये संभव है। आपको पता ही नहीं चलता की आखिर आप दोनों के बीच झगड़ा हो क्यों रहा है और आपका मन छोटी-छोटी बातों से खिन्न क्यों हो जा रहा है।

दरअसल यह सब घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा की वजह से भी होता है। ऐसे में आपकी मदद वास्तु शास्त्र कर सकता है। वास्तु शास्त्र की मदद से हम अपने जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर के सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं और वो भी बिना तोड़फोड़ वास्तु उपाय करके । ऐसे में आज हम इस लेख में आपको वास्तु शास्त्र के कुछ सरल वास्तु उपाय बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन में सुख और शांति ला सकते हैं।

Vastu Tips For Bedroom

बिना तोड़फोड़ वास्तु उपाय –  Vastu Tips For Bedroom

  • पति-पत्नी जिस बिस्तर का इस्तेमाल सोने के लिए करें, इस बात का ध्यान रखें कि वह बिस्तर किसी धातु का न बना हो जैसे कि लोहा इत्यादि। सोने के लिए हमेशा लकड़ी के बिस्तर का ही इस्तेमाल करें। इससे वैवाहिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। भूल से भी पीपल या बरगद के पेड़ की लकड़ी का बिस्तर न बनवाएँ।
  • विवाहित जोड़े अपने शयन कक्ष में हमेशा एक फूल का गमला रखें। इससे उनके वैवाहिक जीवन में रोमांस बढ़ेगा। दोनों ही पति-पत्नी इस गमले का ख्याल रखें। इसकी साफ-सफाई करें। इसमें पानी दें। इससे आप दोनों के वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
  • शयन कक्ष में कभी भी आईना न लगाएं। अगर आईना हो तो इस बात का ध्यान रखें कि वह आईना इस तरह हो कि सुबह सोकर उठते ही सीधे आईने पर नजर न जाये। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जो कि एक वैवाहिक जीवन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।
  • विवाहित जोड़े जिस बिस्तर का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं उसमें हमेशा एक ही गद्दा होना चाहिए। यदि बिस्तर डबल बेड का हो तो डबल बेड का गद्दा लगाएं। दो गद्दों वाले बिस्तर पर सोने से पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आती है।
Vastu tips for marriage life
  • कमरे की दीवारों को हमेशा हल्के रंग से पेंट करवाएं। विवाहित जोड़े कमरे में पर्याप्त रौशनी रखें। इसके साथ-साथ कमरा जितना सुगंधित रहे, उतना बेहतर है। इससे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और एक नयी ऊर्जा का संचार होगा।
  • विवाहित जोड़े जिस कमरे में सोते हों, उस कमरे की साफ-सफाई के वक़्त नमक के पानी का पोंछा लगवायें। नमक को सकारात्मक ऊर्जा का बहुत बड़ा श्रोत माना गया है। साथ ही इस कमरे में जाले न जमने दें। जालों से जीवन में नकारात्मकता आती है।
  • पति-पत्नी सोते वक़्त यह तय करें कि पत्नी हमेशा बायीं तरफ सोये और पति दाहिने तरफ। इससे आप दोनों के बीच तनाव खत्म होगा। वैवाहिक जीवन में संतुलन आएगा।
Scroll to Top