Saraswati Vandana – मां सरस्वती की वंदना
Saraswati Vandana in Hindi – मां सरस्वती की पूजा की बात हो और उनकी वंदना (Saraswati Vandana) या वंदना गीत (Saraswati Vandana Geet) न हों ऐसे संभव नहीं है। मां सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana With Lyrics)का महत्व प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में रहा है। यही कारण है कि उनकी वंदना के ज्यादातर स्लोक संस्कृत में हैं। हिन्दीं के मूर्धन्य कवि सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” ने जब से ‘वीणावादिनि वर दे’ की रचना की शायद तब से लोग हिन्दी में (Saraswati Vandana in Hindi) उनकी वंदना करने लगे हैं।
Saraswati Vandana With Lyrics – ऐसे में जिन लोगों को मां सरस्वती की कोई भी वंदना (Saraswati Vandana) या गाना नहीं उनके लिए हम यहां सबसे ज्यादा लोकप्रिय सरस्वती वंदना गीत और वंदना श्लोक दे रहे हैं जिन्हें आप पूजा के दौरान पढ़ सकते हैं.
सबसे पहले माता सरस्वती का ध्यान करें, फिर पूजा के साथ यह वंदना करें…
Saraswati Vandana Lyrics – मां सरस्वती की वंदना
या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।
शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमांद्यां जगद्व्यापनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्।।
हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।।
Saraswati Vandana Geet – सरस्वती वंदना गीत
वर दे, वीणावादिनि वर दे !
प्रिय स्वतंत्र-रव अमृत-मंत्र नव
भारत में भर दे !
काट अंध-उर के बंधन-स्तर
बहा जननि, ज्योतिर्मय निर्झर;
कलुष-भेद-तम हर प्रकाश भर
जगमग जग कर दे !
नव गति, नव लय, ताल-छंद नव
नवल कंठ, नव जलद-मन्द्ररव;
नव नभ के नव विहग-वृंद को
नव पर, नव स्वर दे !
वर दे, वीणावादिनि वर दे।
यह भी पढ़े –