मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय तथा शांति मंत्र

mangal-grah-shanti

मंगल ग्रह शांति के उपाय

मंगलवार का दिन विशेष रूप से मंगल देवता को समर्पित होता है। ऐसे में मंगल देवता को प्रसन्न करने के लिए आप मंगलवार के दिन व्रत रख सकते हैं। चलिए जानते है अन्य मंगल ग्रह शांति उपाय –

  • इस दिन नमक व अन्न ग्रहण न करें। फलाहार पर रहें। अगर परेशानी महसूस हो तो सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मंगल देवता लाल रंग का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में मंगल ग्रह की अपने जीवन में स्थिति मजबूत करने के लिए आप मंगलवार को लाल रंग या फिर कॉपर शेड के वस्त्र धारण करें। इससे मंगल देवता आप पर विशेष कृपा करेंगे।
  • हनुमान जी की पूजा करें। खासकर मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ जरूर करें। इससे मंगल देवता आप पर अति प्रसन्न होंगे। इसके अलावा प्रतिदिन भगवान नरसिंह की पूजा करने से भी मंगल देवता जातकों को शुभ फल प्रदान करते हैं।
  • वे जातक जिनकी कुंडली में मंगल कमजोर स्थिति में हो वे मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं। हालांकि आपको सुझाव दिया जाता है कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले एक बार किसी विद्वान ज्योतिषी से अवश्य सलाह ले लें। अन्यथा गलत रत्नों को धारण करने से जातकों के जीवन पर कभी-कभी नकारात्मक असर भी पड़ जाता है।
  • मंगल को मजबूत करने के लिए आप अपने घर में मंगल यंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं। आप इसे दीवार पर भी टांग सकते हैं या फिर पूजा स्थल पर इसको स्थापित कर के इसकी पूजा भी कर सकते हैं। ऐसा करने से मांगलिक दोष भी खत्म होते हैं।
  • मंगलवार के दिन न उधार लें और न उधार दें। ऐसा करने से जीवन में मंगल की स्थिति कमजोर होती है और जातकों के जीवन में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं।  इसलिए ऐसा करने से बचें।
  • सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व है। ऐसे में मंगलवार के दिन लाल मसूर, खांड, सौंफ, लाल कनेर के फूल, तांबे का बर्तन इत्यादि का दान करें। इससे मंगल देवता आप पर बेहद प्रसन्न होंगे।
  • मंगलवार को बंदरों को चना व गुड़ खिलाने से भी मंगल शुभ फल देता है।
  • मंगल शांति के लिए जातक तीन मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। आपको बता दें कि रुद्राक्ष को धारण करने से जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव तो नहीं पड़ता है लेकिन इसे धारण करने के बाद कुछ नियमों का पालन अवश्य करना होता है अन्यथा नकारात्मक फल प्राप्त होते हैं।

मंगल ग्रह शांति मंत्र

मंगल देवता को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन सुबह में स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और ॐ भौं भौमाय नमः अथवा ॐ अं अंगराकाय नमः मंत्र का जाप करें।

 

मान्यता है कि कुंडली में मंगल ग्रह कमज़ोर होने पर जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए, आप मंगल ग्रह के उपाय लाल किताब के अनुसार अपना सकते हैं

  • मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान मंदिर जाकर बूंदी का प्रसाद बांटें. 
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. 
  • मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें और हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. 
  • मंगलवार के दिन लाल चीज़ों का दान करें. जैसे कि लाल मिर्च, गुड़, लाल रंग के कपड़े, शहद, लाल रंग की मिठाई, मसूर की दाल वगैरह. 
  • घर आए मेहमानों को मिठाई खिलाएं. 
  • मंगल ग्रह की शांति के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष या मूंगा रत्न ज्योतिषी की सलाह से धारण करें. 
  • मंगल ग्रह की कृपा पाने के लिए मंगल के बीज मंत्र का जाप करें. जैसे कि ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या ॐ भौं भौमाय नमः ॐ अं अंगारकाय नमः. 
  • मंगल ग्रह को मज़बूत करने के लिए अनार, केला, आम, सेब, खजूर, और बादाम जैसे फल खाएं. 
  • अगर कुंडली में मंगल नीच का है या बहुत कम डिग्री का है, तो मंगल के जाप करें. इसके लिए मंत्र ऊं भौम भौमाय नमः का इस्तेमाल करें

Scroll to Top