सर्वपितृ अमावस्या का महत्व
सर्वपितृ अमावस्या आश्विन माह की अमावस्या को कहा जाता है। आश्विन माह का कृष्ण पक्ष वह विशिष्ट काल है, जिसमें पितरों के लिये तर्पण और श्राद्ध आदि किये जाते है। आश्विन मास की अमावस्या ‘पितृपक्ष’ के लिए उत्तम मानी गई है। इस अमावस्या को ‘सर्वपितृ अमावस्या’ या ‘पितृविसर्जनी अमावस्या’ या ‘महालय समापन’ या ‘महालय विसर्जन’ आदि नामों से जाना जाता है। यूँ तो शास्त्रोक्त विधि से किया हुआ श्राद्ध सदैव कल्याणकारी होता है, परन्तु जो लोग शास्त्रोक्त समस्त श्राद्धों को न कर सकें, उन्हें कम से कम आश्विन मास में पितृगण की मरण तिथि के दिन श्राद्ध अवश्य ही करना चाहिए।
जो व्यक्ति पितृपक्ष के पन्द्रह दिनों तक श्राद्ध, तर्पण आदि नहीं कर पाते हैं और जिन पितरों की मृत्यु तिथि याद न हो, उन सबके श्राद्ध, तर्पण इत्यादि इसी अमावस्या को किये जाते है। इसलिए सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितर अपने पिण्डदान एवं श्राद्ध आदि की आशा से विशेष रूप से आते हैं। यदि उन्हें वहाँ पिण्डदान या तिलांजलि आदि नहीं मिलती तो वे अप्रसन्न होकर चले जाते हैं, जिससे आगे चलकर पितृदोष लगता है और इस कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सर्वपितृ अमावस्या पितरों को विदा करने की अंतिम तिथि होती है। 15 दिन तक पितृ घर में विराजते हैं और हम उनकी सेवा करते हैं। ‘सर्वपितृ अमावस्या’ के दिन सभी भूले-बिसरे पितरों का श्राद्ध कर उनसे आशीर्वाद की कामना की जाती है। ‘सर्वपितृ अमावस्या’ के साथ ही 15 दिन का श्राद्ध पक्ष खत्म हो जाता है। लेकिन अगर इस दिन अगर हम पितरो के निम्मित कुछ उपाय भी करे तो निसंदेह पितरो का आशीर्वाद सदैव हमारे घर परिवार पर बना रहता है और सभी सदस्यों के जीवन में चहुमुखी सफलता मिलने लगती है और मानसिक शांति का अनुभव होता है –
सर्वपितृ अमावस्या के उपाय
- सर्वपितृ अमावस्या वाले दिन जातक को सुबह पीपल के पेड़ पर जल में काले तिल, सफ़ेद फुल, सफ़ेद चन्दन मिलकर चढ़ाये और घी का दीपक लगाये पितृ का पीपल में निवास माना जाता है | और “ॐ सर्व पितृ देवाय नम :” मंत्र का जाप करें |
- लघु रुद्र का पाठ स्वयं करें या किसी योग्य ब्राह्मण से करवाना पितृ कार्य अमावस्या के दिन शुभ माना जाता है.
- सर्वपितृ श्राद्ध अमावस्या वाले दिन गरीबों को अपनी इच्छानुसार दान करना चाहिए |
- इस दिन किसी ब्राह्मण को भोजन कराये या भोजन सामग्री आटा, फल, सब्जी, गुड, और साथ में दक्षिणा आदि का पितृ कार्य अमावस्या के दिन दान करना चाहिए.
- पितृ कार्य अमावस्या वाले दिन किसी भी नदी जाकर काले तिल डालकर तर्पण करें | इस सर्वपितृ अमावस्या के उपाय के अनुसार ऐसा करने से पितृ देव खुश होते है |
- पितृ को याद करते हुए पितृ कार्य अमावस्या वाले दिन गाय को हरा चारा खिलाये | इस सर्वपितृ अमावस्या के उपाय के अनुसार ऐसा करने से हमारे पित्र ख़ुश होते है.
- सर्वपितृ अमावस्या वाले दिन चावल के आटे के बने 5 पिंड बनाये और इससे लाल कपडे में लपेटकर किसी नदी में बहाए |
- सर्वपितृमोक्ष अमावस्या वाले दिन गाय के गोबर से बने कंडे को जलाकर उस पर गुग्गल के साथ घी डालकर गुड का भोग लगाये इससे पितृ खुश होते है |
- पितृ कार्य अमावस्या पर सुबह उठकर नित्य कर्म करने के बाद शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर तांबे का नाग चढ़ाएं और मंदिर में वही बैठ कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। बताये गए सर्वपितृ अमावस्या के उपाय के अनुसार इससे कालसर्प दोष मुक्ति होती है |
- पितृ कार्य अमावस्या वाले दिन नवनाग स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी रहता है |
- सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्योदय के समय कच्चा दूध, तिल, जौ, चावल मिलाकर किसी नदी में बहाये |