पितृ दोष से मुक्ति पाने के 11 सरल और प्रभावी उपाय

pitru dosh upay

पितृ दोष के उपाय – Pitra Dosh Nivaran 

पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण के साथ पितृ दोष के निवारण करने का बड़ा ही महत्व है पितरों को प्रसन्न करने के उपाय  (Pitra Dosh Ke Upay) कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पितृ दोष से मुक्ति पायी जा सकती है बशर्ते आप यहाँ दिए गए बड़े ही सरल और आसान 11 उपाय पुरे श्रद्धा और भक्ति से करे।

पितृ पक्ष में पितरों को याद कर उनका श्राद्ध और तर्पण किया जाता है यदि श्राद्ध न किया जाए तो मरने वाले व्यक्ति की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलती है. साथ ही वे रुष्ट होजाते है और हमें पितृदोष लगता है जिसके कारण संतान से जुड़ी परेशानियां बनी रहती हैं, घर में पैसों की तंगी और इंसान बीमारियो से ग्रसित रहता हैं।

पितृ दोष क्या होता है – pitra dosh in hindi

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार विधि विधान से न किया जाए या फिर उस व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाए तो उस व्यक्ति से जुड़े परिवार को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है। अगर आप को निम्नलिखित समस्याओ का सामना करना पद रहा है तो अवश्य ही आपके कुंडली में पितृ दोष है –

  • संतान सुख न मिलना
  • बिजनेस या नौकरी में हानि होना
  • परिवार में कलह
  • घर में कोई न कोई बीमार रहना
  • विवाह न होना
  • दुर्घटना का सामना करना

तो इन्ही परेशानियों के लिए कुछ सरल उपाय यदि आप पितृ पक्ष में करते है तो आप अपने पितरों को प्रसन्न करके पितृ दोष से मुक्ति पा सकते है तो चलिए जानते है ।

पितृदोष शांति के उपाय- Pitra Dosh ke Upay

1. श्राद्ध पक्ष में श्रद्धा भाव से विधिवत तर्पण करने से आपके पितृ जरूर तृप्त होते है तर्पण मात्र से ही पितृ प्रसन्न होते जाते है और आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही आपको पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है ।

2. पितृ पक्ष में हर दिन सुबह आप पहली रोटी गाय और दूसरी कुत्ते के लिए अलग रखेंगे और कुत्ते को रोटी खिलाने से पितृदोषों का प्रभाव कम होता है।

3. पितृ पक्ष में प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर कच्चे दूध के साथ जल चढ़ाना चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है ये उपाय सभी को पितृपक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए करना चाहिए ।

4. श्राद्ध पक्ष में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और घर में गीता का पाठ करना चाहिए जब तक पितृपक्ष चल रहें हो नियमित रूप से आपको गीता का पाठ करना चाहिए।

5. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में पितर कौओं के रूप में इस धरती पर आते हैं। तो आप पितृ पक्ष में प्रति दिन कौओं को खाना खिलाने के लिए घर की छत पर भोजन जरूर रखे यदि आप हर रोज़ नहीं रख सकते तो विशेषकर अमावस्या पर कौओं को खाना अवश्य खिलाएं । इससे पितर देवता प्रसन्न होते हैं।

6. प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है ।

7. सोलह बताशे लीजिये उन पर दही रख कर पीपल के वृक्ष पर रख दीजिये पीपल के वक्ष पर बताशे रखने के बाद आप पीछे मुद कर न देखे इन 15 दिनों में आपको ये उपाय कम से कम तीन बार तो करना ही है
8. आप पितृ पक्ष में सूर्य को अर्घ्य दें और साथ ही 11 बार इस मंत्र का जाप करें ।

9. ॐ घृणि सूर्याय नम: सूर्य भगवान् को अर्घ्य देते समय आप पुष्प, रोली या फिर लाल चन्दन मिश्रित जल से ही अर्घ्य दें, सादे जल से अर्घ्य न दें इस उपाय को करने से पितरों को शांति मिलती है साथ ही आपके पितृ प्रसन्न होते है ।

10. आप कोई भी एक अमावस्या से दूसरी अमावस्या तक यानि पुरे एक महीने तक पीपल के वृक्ष पर सूर्योदय के समय घी का दीपक जलयें आपको ये क्रम नहीं तोडना है आपको पुरे महीने ये उपाय करना है ।

11. तेरस, चौदस, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गुड़ और घी के मिश्रण को कंडे (उपले) पर जलने से भी पितृ दोष का निवारण होता है ।

12. घर के उत्तर-पश्चिम घर का वास्तु सुधारे और ईशान कोण को मजबूत एवं वास्तु अनुसार बनाएं। में आप पितृ पक्ष में हर रोज़ एक दीपक जलाएं दीपक में आप सरसों और अगर का तेल बराबर मात्रा में डालें, दीपक कम से कम दस मिनट तो जलना ही चाहिए, ये बहुत ही सरल और लाभकारी उपाय है आप सभी को पितृ पक्ष में ये उपाय जरूर करने चाहिए ।

हम आशा करते है की दी गयी जानकारियां आपके लिए उपयोगी रही होगी | यदि वीडियो पसंद आया हो तो लाइक शेयर और कमेंट करना न भूले और यदि अभी तक आप भक्तीसत्संग परिवार के साथ नहीं जुड़े है तो परिवार में जुड़ ने के लिए आप चैनल को सब्सक्राइब जरूर करलें ।

Scroll to Top