ॐ नमः शिवाय – Om Namah Shivay in Hindi
ॐ नमः शिवाय मंत्र (Om Namaḥ Shivaya) का अर्थ “भगवान शिव को नमस्कार” या “शिव को मंगलकारी को प्रणाम” है। इसके लाभ और चमत्कार भी अविश्वसनीय है, इसे शिव पञ्चाक्षर मंत्र या पञ्चाक्षर मंत्र भी कहा जाता है, जिसका अर्थ “पांच-अक्षर” मंत्र (ॐ को छोड़ कर) है। यह भगवान शिव को समर्पित है। यह मंत्र श्री रुद्रम् चमकम् और रुद्राष्टाध्यायी में “न”, “मः”, “शि”, “वा” और “य” के रूप में प्रकट हुआ है। श्री रुद्रम् चमकम्, कृष्ण यजुर्वेद का हिस्सा है और रुद्राष्टाध्यायी, शुक्ल यजुर्वेद का हिस्सा है।
ॐ नमः शिवाय का अर्थ – Om namah shivay mantra
om namah shivay in hindi – ॐ नमः शिवाय का अर्थ “भगवान शिव को नमस्कार” या “उस मंगलकारी को प्रणाम!” है।
सिद्ध शैव और शैव सिद्धांत परंपरा जो शैव संप्रदाय का हिस्सा है, उनमें नमः शिवाय को भगवान शिव के पंच तत्त्व बोध और उनकी पाँच तत्वों पर सार्वभौमिक एकता को दर्शाता मानते हैं :
“न” ध्वनि पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करता है
“मः” ध्वनि पानी का प्रतिनिधित्व करता है
“शि” ध्वनि आग का प्रतिनिधित्व करता है
“वा” ध्वनि प्राणिक हवा का प्रतिनिधित्व करता है
“य” ध्वनि आकाश का प्रतिनिधित्व करता है
इसका कुल अर्थ है कि “सार्वभौमिक चेतना एक है“।
ॐ नमः शिवाय इन हिंदी – om namah shivay lyrics
शैव सिद्धांत परंपरा में यह पाँच अक्षर इन निम्नलिखित का भी प्रतिनिधित्व करते हैं
“न” ईश्वर की गुप्त रखने की शक्ति (तिरोधान शक्ति) का प्रतिनिधित्व करता है
“मः” दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है
“शि” शिव का प्रतिनिधित्व करता है
“वा” उसका खुलासा करने वाली शक्ति (अनुग्रह शक्ति) का प्रतिनिधित्व करता है
“य” आत्मा का प्रतिनिधित्व करता है
यह भी पढ़े – सर्व शक्तिशाली शिव मंत्र लिस्ट, श्लोक, जप संस्कृत में
ॐ नमः शिवाय के जाप के लाभ
जो व्यक्ति ओम नमः शिवाय मंत्र का नियमित रूप से जाप करता है, उसे धन लाभ होता है. शत्रुओं को परास्त करते हैं । इस शिव मंत्र के जाप से संतान सुख मिलता है । ये महामंत्र आपकी सभी समस्याओ को भी दूर कर सकता है तथा इस मंत्र के जाप से आपके प्रारब्ध काटते है और मोक्ष की प्राप्ति के अग्रसर होते है।
इसके अलावा ये जीवन में तनाव या नकारात्मकता दूर कर सकारात्मकता लाता है, ॐ नमः शिवाय’ का जाप करने से पर्यावरण में पांच तत्वों का सामंजस्य स्थापित होता है. हर रोज इसका जाप करने से सभी 5 तत्वों में शांति, प्रेम और सद्भाव आता है. इसका जाप करने से आपको अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है।
ॐ नमः शिवाय मंत्र के चमत्कार
ॐ नम: शिवाय मंत्र के जाप से सभी मनोरथों की सिद्धि होती है। भोग और मोक्ष दोनों को देने वाला यह मंत्र जपने वाले के समस्त व्याधियों को भी शांत कर देता है। इस मंत्र का जाप करने वाले के पास बाधाएं भी नहीं आती तथा शिव कृपा से मृत्यु नहीं मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह मंत्र शिववाक्य है, यही शिवज्ञान है। जिसके मन में यह मंत्र निरंतर रहता है वह शिवस्वरूप हो जाता है। अत: इस मंत्र का निरंतर जाप करने वाले के जीवन से दरिद्रता, रोग, दुख एवं शत्रु से मिलने वाली पीड़ा तथा सभी कष्टों का अंत होकर उसे परम आनंद की प्राप्ति एवं उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप कैसे करना चाहिए
om namah shivay ka jaap – शास्त्रों के अनुसार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके हमें शिव मंदिर, तीर्थ या घर में साफ, शांत व एकांत जगह में बैठकर करना चाहिए। ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप कम से कम 108 बार हर दिन रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए, यदि आप पवित्र नदी के किनारे शिवलिंग की स्थापना और पूजन के बाद जप करेंगे तो उसका फल सबसे उत्तम प्राप्त होगा। शिव के ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप किसी भी समय किया जाता है। इसके उच्चारण से समस्त इंद्रियां जाग उठती हैं।इसके धार्मिक लाभ के अलावा ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र स्वास्थ्य लाभ भी देता है।