जाने लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय और लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र

लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय और लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र

अगर आप चाहते हैं कि आप भी धनवान बनें, आपके व्यापार में बढ़ौतरी हो, घर परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहे तो अपने घर में ही ये उपाय एक बार जरूर आजमाकर देखें। इस उपाय के चमत्कार आपको कुछ ही दिनों में दिखाई देने लगेंगे। प्रसन्न होकर माँ लक्ष्मी सभी कामनाएं पूरी करने के साथ सदैव के लिए आपके घर परिवार में सुखृसमृद्धि के रूप में निवास करने लगेंगी।

लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय

इन उपायों को करने से धन कुबेर एवं माता महालक्ष्मी अति प्रसन्न हो जाती है और व्यक्ति की आय में तेजी से वृद्धि होने लगती है।

1- अपने घर की उत्तर दिशा में धन कुबेर का स्थान होता है, इसलिए घर की इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा ही रखें, ऐसा करने से आजीवन धन की कमी नहीं रहेगी।

2- ज्योतिष के अनुसार घर या व्यापार स्थल के पूर्व-उत्तर कोने में कई देवी-देवताओं की सुक्ष्म शक्ति वास का माना जाता है। इस दिशा को ईशान कोण भी कहते हैं। इस दिशा पूजा स्थल रखें या फिर उगते सूर्य की एक तस्वीर लगवावें। घर की इन दो दिशाओं में कोई दोष न हो तो घर में धन की आवक तेजी से बढ़ने के साथ घर के अन्य सदस्यों को भी धन लाभ होने लगता है।

3- अपने घर की उत्तर दिशा की दिवारों का रंग नीला जरूर करें।

4- घर में पानी का स्थान उत्तर दिशा में रखने की कोशिश करें।

5- अगर घर में पानी की टंकी है तो उसमें शंख, चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ जरूर रखें।

6- घर के सजावटी सामानों में एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए।

7- कुबेर की दिशा होने के कारण उत्तर में तिजोरी रखनी चाहिए।

8- घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखने से संपत्ति लाभ होता है।

9- घर की उत्तर दिशा में कांच का बड़ा बाउल रखें और उसमें चांदी के सिक्के डाल दें।

10- पूर्व-उत्तर कोने में गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर पूजा करें।

11- घर के पूर्व-उत्तर कोने में गंदगी न रखें।

12- घर की उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा जरूर लगाएं।

लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र – Maha Lakshmi Mantra

इसके अलावा आप लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र (mata lakshmi mantra) और लक्ष्मी प्राप्ति स्तोत्र का पाठ कर के भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है जो बहुत सरल है, 45 दिन तक नित्य तुलसी की 11 माला का जाप करने पर आपको माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं की पूर्ति हो सकती है –

मॉं लक्ष्मी का बीज मंत्र

ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम: ।। 

इस मंत्र के जाप से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। आर्थिक परेशानियों का अंत हो जाता है। दुखों का नाश होता है। इस मंत्र से माता लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। इस बीज मंत्र का अर्थ होता है कि हे परमपिता परमात्मा, हे महामाया, हे माता लक्ष्मी मेरे दुखों को हरकर मेरे जीवन को समृद्धि दें।

लक्ष्मी गायत्री मंत्र

ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ ।। 

कहते हैं जो व्यक्ति इस मंत्र का सच्चे मन से जाप करता है उसके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस मंत्र का निरंतर जाप आपके जीवन में सकारात्मकता लाने का काम करता है।

महालक्ष्मी मंत्र – Maa Lakshmi Mantra

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम: ।। 

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है। खासतौर से इस मंत्र के जाप से कर्ज से मुक्ति मिलने की मान्यता है। कहते हैं अगर कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का हर दिन जाप किया जाए तो किसी भी तरह के कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।

Scroll to Top